1 Lakh Loan with 0 Cibil Score; “Zero” सिबिल स्कोर होने के बाद भी मिल रहा 1 लाख का लोन, जानें कैसे

Photo of author

Written by Praveen Singh

verified (1)

Published on

1 Lakh Loan with 0 Cibil Score: जब कभी आप किसी बैंक या NBFC से लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो लोन के लिए ऋणदाता आपकी योग्यताओं के साथ-साथ सिबिल स्कोर को अहम कारक मानते हुए आपका लोन अप्रूव्ड किया जाए या नही इसपर विचार करते हैं। अच्छे सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों के लिए लोन मिलना जितना आसान होता है, उतना ही खराब सिबिल स्कोर वाले लोगों के लिए लोन अप्रूव्ड हो पाना एक कड़ी चुनौती होती है।

हालांकि देश मे ऐसे कई सारे एनबीएफसी रजिस्टर्ड ऐप्स है जो कम सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को भी इंस्टेंट लोन की पेशकश करते हैं, इन ऐप्स के जरिए न केवल खराब सिबिल स्कोर वाले ग्राहक बल्कि शून्य सिबिल स्कोर (1 Lakh Loan with 0 Cibil Score) वाले ग्राहक भी लोन प्राप्त कर सकते हैं।

शून्य या जीरो सिबिल स्कोर का मतलब है की अभी आपके लिए क्रेडिट इतिहास नही मिला है। यह आमतौर पर तब होता है जब आपने पहले क्रेडिट कार्ड का उपयोग नही किया है या आपने हाल ही में लोन लिया है, जिसके चलते आपके क्रेडिट इतिहास की जानकारी क्रेडिट सूचना ब्यूरो के पास उपलब्ध नही होती और आपका क्रेडिट स्कोर शून्य या जीरो होता है।

जीरो सिबिल स्कोर पर 1 लाख लोन

जीरो सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को बैंक या वित्तीय संस्थानों से सिक्योर्ड लोन (किसी वस्तु को गिरवी रखकर) या गारंटर की मदद से स्मॉल लोन मिल जाता है, लेकिन अनसिक्योर्ड लोन के लिए जीरो सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को लोन मिलने में थोड़ी समस्या हो सकती है। ऐसे में जीरो सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों के लिए एनबीफसी रजिस्टर्ड ऐप्स घर बैठे ही लोन प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं, इन ऐप्स के जरिए ग्राहक 1 लाख रुपये तक पर्सनल लोन बेहद ही कम समय और न्यूनतम दस्तावेजीकरण के साथ प्राप्त कर सकते हैं।

हालांकि अच्छे सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों की तुलना बिना सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को यह लोन अधिक ब्याज पर ऑफर किया जाता है और लोन ईएमआई का समय से भुगतान नही करने पर प्रतिदिन के हिसाब से पेनल्टी भी देनी पड़ सकती है।

1 Lakh Loan with 0 Cibil Score; “Zero” सिबिल स्कोर होने के बाद भी मिल रहा 1 लाख का लोन, जानें कैसे

1 Lakh Loan with 0 Cibil Score

आर्टिकल 1 Lakh Loan with 0 Cibil Score
लोन राशि 1000 से 1 लाख रुपये
माध्यम ऑनलाइन प्रक्रिया
लाभार्थी जीरो सिबिल स्कोर वाले ग्राहक

अचानक से है पैसों की जरूरत तो यह बैंक देगा 50 लाख तक का लोन, मिनटों मे होगा काम

0 सिबिल वालों सुनो! अब आपको भी मिलेगा 1.5 लाख रुपये का इंस्टेंट पर्सनल लोन, बस आधार कार्ड चाहिए

दोस्तों! अचानक से है पैसों की जरूरत तो यह बैंक देगा 50 लाख तक का लोन, मिनटों मे होगा काम

ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस

ऑनलाइन एनबीएफसी अप्रूव्ड ऐप्स डिजिटल प्रक्रिया के जरिए कम सिबिल स्कोर या जीरो सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को कम समय में 1000 से अधिकतम 1 लाख रुपये तक के लोन की पेशकश करते हैं। इन ऐप्स के माध्यम से दिए जाने वाले लोन की ब्याज दरें 20% से 36% प्रतिवर्ष तक हो सकती हैं, हालांकि यह आवेदक के व्यवसाय प्रोफाइल, आयु, भुगतान अवधि आदि कारकों के आधार पर तय की जाती है। वहीं इस लोन पर ग्राहक को निर्धारित कुछ प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी, जिसके लिए आपको सुविधा शुल्क देने की आवश्यकता नही होती।

जीरो सिबिल स्कोर लोन देने वाले ऐप्स

देश में मौजूद ऑनलाइन लोन देने वाले कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में से विश्वशनीय और एनबीफसी रजिस्टर्ड मोबाइल ऐप्स की जानकारी निम्नलिखित है।

  • KreditBee
  • Moneyview
  • Navi App
  • True Balance
  • Smartcoin
  • Home Credit
  • PaySense
  • Dhani
  • LazyPay
  • mPokket
  • CASHe
  • Bajaj Finserv
  • StashFin
  • RupeeRedee

1 Lakh Loan की योग्यता शर्तें

जिन ग्राहकों का सिबिल स्कोर जीरो है उन्हे एक लाख रूपये पर्सनल लोन के लिए इसकी निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • इस लोन के लिए भारतीय नागरिक आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • बिना सिबिल स्कोर वाले ग्राहक लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे।
  • आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 59 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक को NACH अप्रूवल के लिए इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड की जरूरत होगी।
  • किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में सेविंग अकाउंट होना जरूरी है।
  • कोई भी वेतनभोगी या स्व-व्यवसायी व्यक्ति के पास एक नियमित एक का साधन होना चाहिए।
  • लोन के लिए आवेदक को आधार से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।

300 से भी कम है सिबिल स्कोर तो फिक्र ना करें – ये एप फिर भी देंगे 1000 से 7 लाख तक का लोन

Loan NewsBajaj Finserv Loan without Income Proof and Cibil Score - इस महँगाई में मिल रहा पूरे 52000 का लोन, बिना इनकम प्रूफ के

Bajaj Finserv Loan without Income Proof and Cibil Score - इस महँगाई में मिल रहा पूरे 52000 का लोन, बिना इनकम प्रूफ के

लूट लो सब! 90 हजार का इंस्टेंट लोन, आधार और पैन कार्ड से हो जाएगा काम

बस 500-600 सिबिल स्कोर, फिर भी ये बैंक देंगे आपको मनचाहा लोन, जानें क्या करना होगा

0 Cibil Score लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज

जीरो सिबिल स्कोर लोन के लिए आपको आवेदन के समय कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी, जिनके माध्यम से आप लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।

  • आधार कार्ड
  • ऑनलाइन सेल्फी
  • पैनकार्ड
  • बैंक स्टेटमें
  • लोन एग्रीमेंट ई-साइन के लिए आधार ओटीपी चाहिए

1 Lakh Loan with 0 Cibil Score आवेदन प्रक्रिया

बिना सिबिल स्कोर पर्सनल लोन के लिए आवेदक बताए गए किसी भी एनबीएफसी ऐप को डाउनलोड करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इसके लिए लोन की आवेदन प्रक्रिया आप यहां बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • सबसे पहले आप जिस भी एनबीफसी ऐप से लोन लेना चाहते हैं, उसे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाल कर लें।
  • अब ऐप ओपन करके इसमें अपने आधार लिंक मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाएं।
  • इसके बाद केवाईसी के लिए ऐप में पूछी गई जानकारी जैसे आपका व्यक्तिगत विवरण, दस्तावेज एवं सेल्फी और बैंक डिटेल्स दर्ज करें।
  • केवाईसी होने के बाद यदि आप लोन के योग्य पाए जाते हैं तो आपको ऐप से लोन ऑफर किया जाएगा।
  • इस लोन को लेने के लिए आप आधार ओटीपी के जरिए ऑनलाइन लोन एग्रीमेंट को ई-साइन कर लें।
  • कुछ ऐप्स में आपको NACH अप्रूवल की भी आवश्यकता हो सकती है।
  • NACH अप्रूवल के बाद आप जानकारी को भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और आपके अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

1 Lakh Loan से जुड़े प्रश्न/उत्तर

उत्तर – जी नहीं, बिना सिबिल स्कोर एक लाख लोन पर आपको किसी तरह की एक्स्ट्रा फीस जैसे सालाना फीस, ज्वाइनिंग फीस या किसी तरह का अन्य शुल्क नही देना होगा।

उत्तर – बिना सिबिल स्कोर एक लाख रूपये के लिए आवेदक के पास एक नियमित आय का साधन होना जरूरी है, बिना आय के आपको लोन नही मिल सकता है।

उत्तर – इस लोन पर लगने वाले खर्च का आपको 18% तक जीएसटी देना पड सकता है।

Loan NewsL&T Finance Loan: लूट लो सब! 90 हजार का इंस्टेंट लोन, आधार और पैन कार्ड से हो जाएगा काम

L&T Finance Loan 2024: लूट लो सब! 90 हजार का इंस्टेंट लोन, आधार और पैन कार्ड से हो जाएगा काम

Leave a Comment