500-600 Cibil Score Personal Loan – बस 500-600 सिबिल स्कोर, फिर भी ये बैंक देंगे आपको मनचाहा लोन, जानें क्या करना होगा

Photo of author

Written by Praveen Singh

verified (1)

Published on

500-600 Cibil Score Personal Loan– देश में कोई भी बैंक या प्रतिष्ठित एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) लोन देने से पहले व्यक्ति का सिबिल स्कोर जरूर चेक करती है। सिबिल स्कोर व्यक्ति के क्रेडिट हिस्ट्री, रेटिंग और रिपोर्ट का तीन अंकों का संख्यात्मक सारांश है, जो 300 से 900 तक होती है। एक अच्छा सिबिल स्कोर आपको कम ब्याज पर आसानी से लोन प्राप्त करने में मदद करता है, वहीं 500-600 सिबिल स्कोर पर आपको लोन मिलने में समस्या हो सकती है। कई लोग लोन निकाल तो लेते हैं लेकिन ईएमआई का समय पर भुगतान नही करते या अपने क्रेडिट लिमिट का अधिक उपयोग करते हैं, जिसके चलते उनका सिबिल स्कोर धीरे-धीरे कम होने लगता है और 500 से 600 तक पहुंच जाता है।

ऐसे में कई सारे बैंक या संस्थान कम सिबिल स्कोर वाले व्यक्ति को लोन देने का जोखिम नही लेना चाहती हैं, जिसके चलते कम सिबिल स्कोर पर लोन आवेदन बार-बार रिजेक्ट भी हो जाते हैं। हालांकि यदि आपका सिबिल स्कोर खराब है या कम है तो आपको लोन मिलेगा या नहीं यह सोचकर परेशान होने की जरूरत नही है। इस लेख के माध्यम से हम आपको किस तरह कम सिबिल स्कोर पर पर्सनल लोन (500-600 Cibil Score Personal Loan) मिल सकेगा, इसके लिए कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिन्हे अपनाकर आप बैंक के जरिए आसानी से लोन प्राप्त कर सकेंगे।

500-600 Cibil Score Personal Loan – बस 500-600 सिबिल स्कोर, फिर भी ये बैंक देंगे आपको मनचाहा लोन, जानें क्या करना होगा

500-600 Cibil Score Personal Loan

किसी भी व्यक्ति का सिबिल स्कोर उसके लोन लेने की योग्यता को दर्शाता है। 500-600 का सिबिल स्कोर एक खराब श्रेणी में आता है, जिसपर आपको बैंक या NBFC से असुरक्षित (Unsecured) लोन मिलने की संभावना न के बराबर होती है। 600 या उससे अधिक सिबिल स्कोर पर कई लोन और ऐप ग्राहकों को अधिक ब्याज पर लोन मुहैया करवाते हैं, जबकि 750 या उससे अधिक का सिबिल स्कोर जो एक बहुत अच्छा स्कोर माना जाता है, इसपर ग्राहक को आसानी से कम ब्याज पर लोन मिलने की संभावना अधिक रहती है। ऐसे में 500-600 सिबिल स्कोर पर आप बार-बार पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने से बचें क्योंकि ऐसे मामलों में ऋणदाता द्वारा आपके आवेदन के क्रम की जांच की जाती है, जिससे आपके सिबिल स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

सिबिल स्कोर होने के बाद भी मिल रहा 1 लाख का लोन, जानें कैसे

0 सिबिल वालों सुनो! अब आपको भी मिलेगा 1.5 लाख रुपये का इंस्टेंट पर्सनल लोन, बस आधार कार्ड चाहिए

300 से भी कम है सिबिल स्कोर तो फिक्र ना करें – ये एप फिर भी देंगे 1000 से 7 लाख तक का लोन

कम सिबिल स्कोर पर्सनल लोन के लिए अपनाएं ये तरीके

यदि आपका सिबिल स्कोर 500-600 तक है तो पहले आपको उसमे सुधार के लिए अपनी सिबिल रिपोर्ट में जांच करनी चाहिए, कई बार आपकी सिबिल रिपोर्ट में गलती के कारण आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है। हालांकि यह जरूरी है की आप इसे चेक करके अपने सिबिल स्कोर में सुधार करें जिससे आपका सिबिल स्कोर धीरे-धीरे सुधरने लगे और आपको लोन मिलने में परेशानी न हो। हालांकि आपके सिबिल स्कोर ठीक होने में लगभग 6 महीने या इससे अधिक का समय लग सकता है, ऐसे में यदि कम सिबिल स्कोर पर आपको अर्जेंट लोन की आवश्यकता है तो आप यहां बताए गए तरीकों को अपना सकते हैं।

सह-आवेदक के साथ आवेदन करें

खराब सिबिल स्कोर पर आप अनसिक्योर्ड लोन के लिए सह-आवेदन या गारंटर के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इसके लिए आप किसी ऐसे व्यक्ति को सह-आवेदक बनाए जिनका खुद का स्कोर 750 या उससे अधिक हो। ऐसे सह-आवेदक का अच्छा क्रेडिट स्कोर आपका लोन अप्रूव करने में मदद कर सकता है, क्योंकि यह व्यक्ति आपके लोन के गारंटर के रूप में काम करता है, जिससे यदि भविष्य में आप लोन भुगतान नही कर पाते तो गारंटर के माध्यम से लोन वसूला जाता है।

Loan Newsइन 4 ऑप्‍शंस से 60 के बाद भी आसानी से मिलेगा Loan, बैंक फटाफट अप्रूव करेंगे रिक्‍वेस्‍ट

इन 4 ऑप्‍शंस से 60 के बाद भी आसानी से मिलेगा Loan, बैंक फटाफट अप्रूव करेंगे रिक्‍वेस्‍ट

कोलेट्रल या सिक्योर्ड लोन

अगर आपका सिबिल स्कोर खराब हो गया है, तो आप अनसिक्योर्ड लोन की जगह सिक्योर्ड/ कोलेट्रल लोन के लिए अप्लाई करें। सिक्योर्ड लोन के तहत आपको अपनी अचल या चल संपत्ति गिरवी रखनी पड़ती है, इससे ऋणदाता को पूंजी की गारंटी मिल जाती है और उसे किसी तरह का जोखिम नही उठाना पड़ता। सिक्योर्ड लोन के अंतर्गत आप अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), बीमा पॉलिसी, म्यूचुअल फंड्स, शेयर या गोल्ड को सुरक्षा के रूप में गिरवी रखकर इनके मूल्य का 80% तक लोन प्राप्त कर सकते हैं।

अपने आय का प्रमाण दें

यदि आपके पास एक नियमित आय का अच्छा स्रोत है या आपके पास एक स्टेबल एम्प्लॉयमेंट है, तो आप खराब सिबिल स्कोर पर लोन के लिए अपनी आय का प्रमाण या आर्थिक रूप से सक्षम होने का प्रमाण दे सकते हैं। इससे ऋणदाता इस बात को लेकर निश्चित रहता है की आप लोन का भुगतान करने में सक्षम हैं और वह आपका लोन अप्रूव्ड कर देते हैं।

कम लोन राशि हेतु आवेदन करें

खराब सिबिल स्कोर वाले लोग जिन्हें अर्जेंट लोन की आवश्यकता है, उन्हे हमेशा कम लोन राशि के लिए आवेदन करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक या एनबीफसी खराब सिबिल स्कोर पर अधिक लोन राशि वाले आवेदक को लोन देने का जोखिम नही लेना चाहते हैं, जिसके कारण उनका आवेदन रिजेक्ट हो जाता है। वहीं कम सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को कम राशि का लोन अपेक्षाकृत आसानी से मिल जाता है क्योंकि इसमें जोखिम भी अधिक नही रहता। कम लोन राशि लोन प्राप्त करके ग्राहक इसकी ईएमआई का समय से भुगतान करके अपने सिबिल स्कोर में भी सुधार कर सकते हैं।

दोस्तों! अचानक से है पैसों की जरूरत तो यह बैंक देगा 50 लाख तक का लोन, मिनटों मे होगा काम

लूट लो सब! 90 हजार का इंस्टेंट लोन, आधार और पैन कार्ड से हो जाएगा काम

सिबिल स्कोर में सुधार के तरीके

अर्जेंट लोन के लिए आप अपने सिबिल स्कोर में सुधार करके आसानी से बैंक या एनबीएफसी से लोन प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए हम आपको कुछ तारिक बताने जा रहे हैं, इन निम्नलिखित तरीकों को अपनाने से आपके सिबिल स्कोर में धीरे-धीरे सुधार होने लगेगा।

  • अपने क्रेडिट रिपोर्ट में कमियों की जांच समय-समय पर करते रहें
  • एक अच्छे क्रेडिट बैलेंस को बनाएं रखने की कोशिश करें
  • क्रेडिट लिमिट से अधिक उपयोग ना करें
  • नए लोन के लिए अप्लाई करने से पहले पुराने लोन का समय से भुगतान करें
  • ज्वाइंट अकाउंट होल्डर या गारंटर बनने से बचें
  • एक सुरक्षित कार्ड प्राप्त करें
  • एक समय पर एक से अधिक लोन लेने से बचें
  • लोन भुगतान के लिए लंबी अवधि का चयन करें
  • अपनी क्रेडिट लिमिट बढ़ाएं

यहां बताए गए तरीकों को ध्यान में रखकर आप अपने क्रेडिट स्कोर को खराब होने से बचा सकते हैं और यदि स्कोर किसी कारणवर्ष खराब हो जाता है तो सुरक्षित लोन या कम लोन का लोन लेकर उसका समय पर भुगतान करके आप इसमें सुधार कर सकते हैं।

Loan NewsPersonal Loan लेते समय इन बातों का रखें ध्यान वरना गले पड़ जाएगी मुश्किल

Personal Loan लेते समय इन बातों का रखें ध्यान वरना गले पड़ जाएगी मुश्किल

Leave a Comment