Loan with Zero Cibil Score – 0 सिबिल वालों सुनो! अब आपको भी मिलेगा 1.5 लाख रुपये का इंस्टेंट पर्सनल लोन, बस आधार कार्ड चाहिए

Photo of author

Written by Praveen Singh

verified (1)

Published on

Loan with Zero Cibil Score: आज भारत में कई सारे बैंक या लोन देने वाली वित्तीय संस्थाएं मौजूद हैं जो लोगों की वित्तीय जरूरतों के लिए उन्हे विभिन्न तरह के लोन ऑफर करते हैं। हालांकि बैंक या कोई भी वित्तीय संस्थान लोन देने से पहले कई अहम कारकों पर विचार करते हैं, जिनमे आवेदक का सिबिल स्कोर एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अच्छे सिबिल स्कोर पर आपको कम ब्याज में आसानी से लोन मिलने की संभावना बनी रहती है, वहीं सिबिल स्कोर खराब या शून्य हो तो लोन मिलने की संभावना एकदम न के बराबर हो जाती है। ऐसे में जिन लोगों का सिबिल स्कोर जीरो है उनके पास भी लोन प्राप्त करने के कुछ विकल्प मौजूद हैं।

Zero Cibil Score पर बैंक से लोन मिलना मुश्किल हो सकता है, लेकिन इसका मतलब ये नही की आपको लोन नही मिल सकता। बता दें बिना सिबिल वाले ग्राहक एनबीएफसी या ऑनलाइन ऐप्स या फिर कुछ जरूरी तरीकों को अपनाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Loan with Zero Cibil Score - 0 सिबिल वालों सुनो! अब आपको भी मिलेगा 1.5 लाख रुपये का इंस्टेंट पर्सनल लोन, बस आधार कार्ड चाहिए

Loan with Zero Cibil Score

जीरो सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों के लिए यह जानना जरूरी है, की सिबिल स्कोर किसी भी व्यक्ति के क्रेडिट इतिहास का तीन अंकों का संख्यात्मक सारांश है। जो 300 से 900 के बीच होता है। आपका सिबिल स्कोर आपके लोन लेने की योग्यता को दर्शाता है, ऐसे में 750 या उससे अधिक का सिबिल स्कोर अच्छा माना जाता है जिसपर बैंक को लोन देने में किसी तरह का जोखिम नही होता और वह आसानी से आवेदक का लोन अप्रूव्ड कर देते हैं। वहीं 600 या उससे कम का सिबिल स्कोर खराब माना जाता है, जिसपर कोई भी बैंक ग्राहक को लोन देने का जोखिम नही लेना चाहते हैं और उनका आवेदन रिजेक्ट कर देते हैं।

हालांकि इसके अच्छे और बुरे सिबिल स्कोर के अलावा ऐसे भी लोग हैं जिनका सिबिल स्कोर जीरो होता है। जीरो सिबिल स्कोर का मतलब है की आपके लिए कोई क्रेडिट इतिहास नही मिला है या आपके क्रेडिट के संबंध में क्रेडिट निर्धारण एजेंसी के पास कोई जानकारी उपलब्ध नही है। यह आमतौर पर तब होता है जब आपने पहले कभी कोई लोन या क्रेडिट कार्ड का उपयोग नही किया है। जिसके चलते आपका सिबिल स्कोर में NA (Not Applicable) या NH (No History) लिखा हुआ आता है।

ऐसे ग्राहक ऑनलाइन ऐप्स या एनबीएफसी के जरिए Loan with Zero Cibil Score के लिए अप्लाई कर सकते हैं, यह ऐप्स या लोन लेने के तरीकों से आप जीरो सिबिल स्कोर के बावजूद 1.5 लाख रूपये तक का इंस्टेंट लोन आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

Loan with Zero Cibil Score देने वाले ऐप्स और NBFC

देश में मौजूद विभिन्न ऑनलाइन लोन देने वाले एनबीएफसी एवं प्रतिष्ठित लोन ऐप्स खराब या जीरो सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को भी आसान शर्तों में लोन उपलब्ध करवाते हैं, यह लोन ऐप्स या NBFC ग्राहकों को 1000 से अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपये तक का लोन डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से त्वरित ऋण स्वीकृति के साथ प्रदान करते हैं। ऐसे सभी एनबीएफसी रजिस्टर्ड ऐप्स की जानकारी निम्नलिखित है।

Loan NewsUnion Bank Loan Process: यूनियन बैंक से लाखों का लोन आसानी से पाए सिर्फ 10 मिनट में ऐसे

Union Bank Loan Process: यूनियन बैंक से लाखों का लोन आसानी से पाए सिर्फ 10 मिनट में ऐसे

  • बजाज फिनसर्व
  • हीरो फिनकॉर्प लोन ऐप
  • Fibe इंस्टेंट लोन
  • मोबीक्विक जिप लोन
  • इंस्टा मनी लोन ऐप
  • क्रेडिट मंत्री लोन ऐप

लूट लो सब! 90 हजार का इंस्टेंट लोन, आधार और पैन कार्ड से हो जाएगा काम

Loan with Zero Cibil Score Eligibility (पात्रता शर्तें)

जीरो सिबिल स्कोर लोन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको लोन मिल सकेगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी निम्नलिखित है।

  • इस लोन के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आवेदक के पास एक स्थाई आय का स्रोत होना जरूरी है।
  • लोन के लिए आवेदन हेतु आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 15 हजार रुपये या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।

Zero Cibil Score Loan के लिए जरूरी दस्तावेज

जिन लोगों का सिबिल स्कोर नही है उन्हे जीरो सिबिल स्कोर लोन के लिए जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ऐसे सभी दस्तावेज निम्नलिखित हैं।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • ऑनलाइन सेल्फी
  • बैंक स्टेटमेंट
  • लोन एग्रीमेट ई साइन के लिए आधार ओटीपी

बिना सिबिल स्कोर लोन ऑनलाइन आवेदन

जीरो सिबिल स्कोर लोन के लिए आप जिस भी एनबीएफसी या ऑनलाइन ऐप्स से लोन लेना चाहते हैं, उसे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करके आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  • आपने प्ले स्टोर से जिस भी ऐप को इंस्टाल किया है, उसे ओपन कर लें।
  • अब ऐप में अपने आधार लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करके अपना अकाउंट बनाए।
  • अब आपको केवाईसी के लिए पूछी गई जानकारी जैसे आपकी बेसिक डिटेल्स, दस्तावेज, ऑनलाइन सेल्फी और बैंक डिटेल्स दर्ज करनी होंगी।
  • केवाईसी होने के बाद यदि आप लोन के लिए योग पाए जाते हैं तो आपको लोन ऑफर मिल जाएगा।
  • इस लोन ऑफर को लेने के लिए आपको आधार ओटीपी के जरिए ऑनलाइन लोन एग्रीमेंट को साइन करना होगा।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आखिर में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद लोन अप्रूवल हो जाएगा और लोन राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

जीरो सिबिल स्कोर लोन के लिए अन्य तरीके

अगर आपका सिबिल स्कोर नही है तो लोन देने वाला ऋणदाता आपके लोन रिपेमेंट क्षमता का आंकलन विभिन कारकों जैसे आपकी स्थाई आय, जॉब और अन्य स्रोतो के माध्यम से करते हैं, जिससे आप लोन भुगतान करने के सक्षम हैं या नहीं इसका पता करने में ऋणदाता को मदद मिलती है। एक अच्छी आय का स्रोत आपको कम सिबिल पर भी ऋण दिलाने में मददगार साबित हो सकता हैं, हालांकि आप अन्य कई तरीकों से लोन के लिए आवेदन करके आसानी से 1.5 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं, जिनकी जानकारी निम्नलिखित है।

  1. सुरक्षित ऋण के लिए आवेदन करके
  2. सह-आवेदक या गारंटर (अच्छा सिबिल स्कोर वाला व्यक्ति) के साथ आवेदन करके
  3. कम लोन राशि के लिए आवेदन करके
  4. अपने सभी आय के स्रोतो को दिखाकर
  5. बैंक के अतिरिक्त एनबीएफसी या लोन ऐप्स के जरिए आवेदन करके
  6. क्रेडिट इनएक्टिविटी के बारे में लेंडर को पूरी जानकारी प्रदान करके

Loan NewsUPI se Loan Milega: UPI से अब लोन भी ले सकेंगे आप, बैंकों ने बनाया लोन ऑफर का ये प्लान

UPI se Loan Milega: UPI से अब लोन भी ले सकेंगे आप, बैंकों ने बनाया लोन ऑफर का ये प्लान

1 thought on “Loan with Zero Cibil Score – 0 सिबिल वालों सुनो! अब आपको भी मिलेगा 1.5 लाख रुपये का इंस्टेंट पर्सनल लोन, बस आधार कार्ड चाहिए”

Leave a Comment