Low Cibil Score Instant Loan Apps – 300 से भी कम है सिबिल स्कोर तो फिक्र ना करें – ये एप फिर भी देंगे 1000 से 7 लाख तक का लोन

Photo of author

Written by Praveen Singh

verified (1)

Published on

Low Cibil Score Instant Loan Apps: अगर आप किसी बैंक से लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो ऋणदाता मुख्य रूप से पहले आपके क्रेडिट स्कोर की जांच करते हैं। 750 या उससे अधिक का स्कोर एक अच्छा क्रेडिट स्कोर माना जाता है, जिसमे आपको कम ब्याज पर आसानी से ऋण मिल जाता है। वहीं 600 या उससे कम का सिबिल स्कोर एक खराब श्रेणी में आता है, ऐसे में यदि आपका स्कोर कम है या खराब हो गया है तो आपको लोन मिलने की संभावना न के बराबर हो जाती है। क्योंकि कोई भी ऋणदाता खराब सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को लोन देने का जोखिम नही लेना चाहता है, जिसके चलते कई बार कम सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों का लोन आवेदन अप्रूव नही हो पाता।

कम सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को भले ही बैंक से लोन मिलने में समस्या हो सकती है, लेकिन इसका मतलब ये नही है की ऐसे लोगों को लोन नही मिल सकता है। देश में बहुत से ऐसे एनबीएफसी रजिस्टर मोबाइल ऐप्स मौजूद हैं जो ग्राहकों को 300 से भी कम के सिबिल स्कोर पर 1000 से 7 लाख रुपये तक इंस्टेंट लोन की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं, इन ऐप्स के जरिए आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसे में कम सिबिल स्कोर लोन क्या है? Low Cibil Score Instant Loan Apps के नाम, लोन की योग्यता शर्तें, जरूरी दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया आदि से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

Low Cibil Score Instant Loan Apps - 300 से भी कम है सिबिल स्कोर तो फिक्र ना करें - ये एप फिर भी देंगे 1000 से 7 लाख तक का लोन

कम सिबिल स्कोर इंस्टेंट पर्सनल लोन

सिबिल स्कोर एक व्यक्ति के क्रेडिट इतिहास, रेटिंग और रिपोर्ट के तीन अंकों का संख्यात्मक सारांश है, जो आपके लोन लेने की योग्यता को दर्शाता है। लोन देने वाले ऋणदाता को सिबिल स्कोर से यह जांचने में मदद मिलती है की व्यक्ति द्वारा पहले से लिए गए लोन का भुगतान किया गया है या नही और आप भविष्य में लोन भुगतान करने में सक्षम है। कई लोग बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन लेने के बाद ईएमआई का समय से भुगतान नही करते हैं या अपने क्रेडिट कार्ड का अधिक उपयोग कर देते हैं, जिसके कारण उनका सिबिल स्कोर धीरे-धीरे खराब होने लगता है।

खराब सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को बैंकों से सुरक्षित लोन मिल जाता है, लेकिन असुरक्षित लोन (Unsecured Loan) के लिए बैंक आसानी से अप्रूवल नही देते हैं। ऐसे में कम सिबिल वाले ग्राहक अपनी अर्जेंट वित्तीय जरूर और स्कोर में सुधार के लिए ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप्स से लोन ले सकते हैं।

0 सिबिल वालों सुनो! अब आपको भी मिलेगा 1.5 लाख रुपये का इंस्टेंट पर्सनल लोन, बस आधार कार्ड चाहिए

Loan NewsPersonal loans: सबसे सस्ता लोन दे रहा ये बैंक, 5 लाख रुपये के लोन पर बनेगी बस 10,624 रुपये की EMI

Personal loans: सबसे सस्ता लोन दे रहा ये बैंक, 5 लाख रुपये के लोन पर बनेगी बस 10,624 रुपये की EMI

लूट लो सब! 90 हजार का इंस्टेंट लोन, आधार और पैन कार्ड से हो जाएगा काम

Low Cibil Score Instant Loan Apps List

आज के समय गूगल प्ले स्टोर पर कम सिबिल स्कोर लोन देने वाले कई सारे ऐप्स मौजूद हैं, जिसके चलते इनमे सुरक्षित एवं एनबीएफसी रजिस्टर्ड ऐप्स का पता लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यदि आप ऑनलाइन ऐप्स की मदद से लोन लेना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित मोबाइल ऐप्स से लोन ले लिए अप्लाई कर सकते हैं, यह ऐप्स लोन लेने के लिए पूरी तरह सुरक्षित हैं और 300 से भी कम के सिबिल स्कोर पर आपको इंस्टेंट लोन की सुविधा प्रदान करते हैं।

लोन ऐप्स ब्याज दर
MoneyView15% से 39% प्रतिवर्ष
mPokket 0% से 4% प्रतिवर्ष
Home Credit 20% से 49.5% प्रतिवर्ष
Navi 10% से 45% प्रतिवर्ष
Bajaj Finserv 12% से 34% प्रतिवर्ष
InstaMoney 12% से 36% प्रतिवर्ष
CASHe30.42% से 47.76% प्रतिवर्ष
KreditBee0% से 26% प्रतिवर्ष
Budy Loan 12% से 36% प्रतिवर्ष
Hero Fincorp 25% प्रतिवर्ष
PaySense16% से 36% प्रतिवर्ष
Mobikwik App18% से 36% प्रतिवर्ष
Fimoney11% से 50% प्रतिवर्ष

कम सिबिल स्कोर लोन ऐप्स की योग्यता शर्तें

कम सिबिल स्कोर लोन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा, जिनकी जानकारी निम्नलिखित है।

  • इस लोन के लिए भारतीय नागरिक आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • आवेदनकर्ता के पास एक नियमित आय का स्रोत होना जरूरी है।
  • आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 15000 रूपये से 18000 रूपये के बीच होनी चाहिए।
  • कम सिबिल स्कोर लोन के लिए आवेदक के पास उनका पहचान प्रमाण जैसे आधार कार्ड या पैनकार्ड होना जरूरी है।
  • इस लोन के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी जरूरी है।
  • आवेदक का आधार से लिंक बैंक अकाउंट होना जरूरी है।

Low Cibil Score Instant Loan के लिए जरूरी दस्तावेज

इस लोन के लिए आवेदन हेतु आवेदक को कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आधारकार्ड
  • पैनकार्ड
  • बैंक अकाउंट विवरण (6 महीने से अधिक पुराना नही)
  • लोन एग्रीमेंट ई साइन हेतु आधार ओटीपी की जरूरत होगी
  • 2-3 सेल्फी फोटो

Low Cibil Score Loan Fees & Charges

  • ब्याज दर: 12% से 48% प्रतिवर्ष
  • पेनल्टी: समय पर ईएमआई भुगतान नही करने पर रोजाना के आधार पर
  • प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि का 10%
  • अन्य चार्जेस: डॉक्यूमेंटेशन और प्लेटफॉर्म फीस लगती है

कम सिबिल स्कोर पर्सनल आवेदन प्रक्रिया

यदि आपका सिबिल स्कोर एम है और आप ऊपर बताए गए किसी भी एक ऑनलाइन लोन ऐप की मदद से लोन लेना चाहते हैं, तो आप उस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके यहां बताए गए स्टेप्स को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • मान लीजिए आप हीरो फिनकॉर्प ऐप को लोन के लिए इंस्टॉल करते हैं, इस ऐप को इंस्टाल करके इसे ओपन कर लें।
  • अब ऐप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा, इसे Allow कर दें।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके उसपर आए ओटीपी को वेरिफाई करके लॉगिन करना होगा।
  • अब आप लोन राशि और ईएमआई का चयन करके Apply For Loan के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपको तीन चरणों में लोन के लिए आवेदन करना होगा, जिसमे सबसे पहले आप अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे आपका पैन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
  • इसके बाद डिस्क्लेमर बॉक्स अपनी सहमति देने के लिए टिक करके Continue पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको इसी तरह की अन्य जानकारी जैसे बैंक डिटेल्स, केवाईसी वेरिफिकेशन दर्ज करनी होगी।
  • जिसके बाद आपको जितना लोन चाहिए, उसके अप्रूवल का मैसेज प्राप्त हो जाएगा।
  • अब रिपेमेंट सेटअप करके यदि आपको इंश्योरेंस चाहिए तो Proceed with Insurance पर क्लिक कर दें।
  • अब ई साइन के लिए आपको अपने आधार नंबर पर प्राप्त ओटीपी को भरकर वेरिफाई करना होगा।
  • इतना करने के कुछ घंटों के भीतर लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Loan NewsBajaj Finserv Loan without Income Proof and Cibil Score - इस महँगाई में मिल रहा पूरे 52000 का लोन, बिना इनकम प्रूफ के

Bajaj Finserv Loan without Income Proof and Cibil Score - इस महँगाई में मिल रहा पूरे 52000 का लोन, बिना इनकम प्रूफ के

Leave a Comment